Home मध्य-प्रदेश अचानक पेंच जल विद्युत गृह पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

अचानक पेंच जल विद्युत गृह पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

219

पेंच जल विद्युत गृह टोटलादोह मे 80 मेगावाट की एक यूनिट खराब होने की खबर मिलते ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर अचानक पॉवर हाउस पहुंच गए। ऊर्जा मंत्री ने मुख्य अभियंता जल विद्युत श्री शुक्ला से प्लांट की स्थिति जानी तथा यूनिट खराब होने की वजह पूछी। उन्होंने कहा कि प्लांट का मेंटेनेंस किस एजेंसी ने कब किया था, उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

श्री तोमर ने कंपनी के एम. डी. श्री मंजीत सिंह को फोन पर निर्देश दिए कि यदि प्लांट की यूनिट तकनीकी खराबी की वजह से बंद हुई है तो इसे जल्द से जल्द सुधरवाया जावे। उन्होंने कहा कि यदि यूनिट खराब होने की वजह कुप्रबंधन है तो दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाय। श्री तोमर ने कहा कि हमें विद्यत उत्पादन को बढ़ाने तथा बिजली कि आपूर्ति बेहतर करने के लिए व्यवस्था में परिवर्तन लाना है। यह सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव होगा। उन्होंने प्लांट इंचार्ज श्री पी. एन. गजभिए को यूनिट खराब होने के कारणों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने पॉवर हाउस के सुरक्षा गेट का आवक-जावक रजिस्टर भी चेक किया तथा साल भर का लेखा जोखा पूछा। फायर उपकरणों की जांच करने पर उपकरण खाली मिले जिसे उन्होंने घोर अपतिजनक स्थिति बताया।