Home मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश में अब तक 75.77 लाख व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

मध्यप्रदेश में अब तक 75.77 लाख व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

318

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक मई से लगेगा टीका

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने, प्रभावितों के उपचार की व्यवस्थाओं के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण का कार्य भी युद्ध-स्तर पर किया जा रहा है। शुरूआती दिन से 20 अप्रैल तक प्रदेश में 75 लाख 77 हजार 909 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 67 लाख 56 हजार 349 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 8 लाख 21 हजार 560 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आगामी एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा।

अब तक हुए टीकाकरण में 7 लाख 45 हजार 262 हेल्थ केयर वर्कर, 6 लाख 37 हजार 767 फ्रंटलाइन वर्कर, 30 लाख 83 हजार 144 सिटीजन (45 से 59 वर्ष) और 31 लाख 11 हजार 736 सीनियर सिटीजन (60 वर्ष से अधिक) का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण अभियान सभी जिलों में जारी है।

टीकाकरण की स्थिति

श्रेणी

प्रथम डोज

द्वितीय डोज

हेल्थ केयर वर्कर्स

4,29,374

3,15,888

फ्रंटलाइन वर्कर्स

3,92,633

2,45,134

सिटीजन-45-59 वर्ष

30,19,798

63,346

सिटीजन-60 वर्ष से अधिक

29,14,544

1,97,192

योग

67,56,349

8,21,560

कोरोना वॉलेंटियर्स कर रहे प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश व्यापी टीकाकरण अभियान में सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आव्हान पर अनेक समाजसेवी संगठनों, संस्थाओं ने आगे आकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया है। मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा सभी 52 जिलों में कोरोना वॉलेंटियर्स की भूमिका निभाई जा रही है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोविड-19 टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों की 37 लाख से अधिक महिलाओं द्वारा भी कोरोना वॉलेंटियर्स बनकर जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इन महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिये जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया है। समूह की महिलाएँ, ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने और उसके फायदे भी बता रही हैं।