भागलपुरः आम का मौसम आते ही लोग इसे खाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. वहीं, आम के किस्मों में जर्दालु आम काफी मशहूर है. बिहार में आम का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है. भागलपुर जिले से जर्दालु आम का निर्यात काफी बड़े पैमाने पर होता है. यह न केवल देश में बल्कि विदेश में भी निर्यात किया जाता है. भागलपुर के तिलकपुर के अशोक चौधरी के बगीचे का आम काफी मशहूर है. हर साल यहां से जर्दालु आम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों को भेजा जाता है. यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है. इसी परंपरा के तहत शनिवार को यहां जर्दालु आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने के लिए पैक किया गया है. भागलपुर के डीडीसी और कृषि पदाधिकारी के निगरानी में जर्दालु आम की पैकेजिंग की गई है. जिसे इन सभी लोगों को भेजा जाएगा सौगात के रूप में 1200 पैकेट जर्दालु आम पैक किया गया है. जिसे सभी लोगों को भेजा जाएगा. आम के पैकेटों को रविवार को भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) तक जाने वाली ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा जाएगा ट्रेन से भेजे जाने वाले आम के पैकटों को सभी जगह वितरित किया जाएगा. साथ ही यह आम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचेगा गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आम की चर्चा की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह आम काफी पसंद करते हैं. उन्हें आम खाना पसंद है. हालांकि, इंटरव्यू में आम की चर्चा होने पर देश भर में इस पर राजनीति शुरू हो गई थी.