Home मध्य-प्रदेश गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 820 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को वितरित...

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 820 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री

282

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 820 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की किट प्रदाय की। उन्होंने  दतिया के चित्रगुप्त धाम में 500,  सिद्धार्थ कॉलोनी में 100, ग्राम सतारी में 100  और ग्राम छता एवं लिधौरा में 60-60 परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।

गरीब परिवारों को वितरित की गई नि:शुल्क  खाद्य सामग्री में गेहूँ, चावल, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, सब्जी, मसाले, मास्क, सेनेटाईजर सहित अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएँ शामिल है। डॉ. मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा। किसी प्रकार की चिन्ता करने एवं परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस संकट की घड़ी में केन्द्र एवं राज्य सरकार आपके साथ है।

  इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।