Home मध्य-प्रदेश मोतीझील फीडर के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर लापरवाही के चलते विद्युत कंपनी ने...

मोतीझील फीडर के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर लापरवाही के चलते विद्युत कंपनी ने की दो कार्यपालन यंत्री, 3 सहायक यंत्री एवं तीन कनिष्ठ यंत्री पर कार्रवाई

244

मोतीझील फीडर के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के ऊपर बेल झाड़ी एवं घौंसला स्वयं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा हटाए जाने की घटना के चलते विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने इसे अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए तीन कनिष्ठ यंत्री, तीन सहायक यंत्री एवं दो कार्यपालन यंत्री के खिलाफ कार्रवाई की है। 

      ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा मोतीझील 11 के.वी. फीडर के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर चढ़ रही बेल को स्वयं सीढ़ी पर चढ़कर उतारने के बाद बिजली कंपनी के मैदानी अमले की लापरवाही को लेकर महाप्रबंधक शहर वृत्त विनोद कटारे द्वारा कठोर कार्यवाही की गई। इस लापरवाही के लिए कुल तीन कनिष्ठ यंत्रियों को जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर के कनिष्ठ यंत्री, श्री रोहित अग्निभोज, उच्चदाब संधारण के कनिष्ठ यंत्री श्री गोविंद एरोन एवं श्री अंशु सक्सेना को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इस लापरवाही के लिए दो कार्यपालन यंत्री, श्री अमरेश शुक्ला, उच्च दाब संधारण एवं श्री पीयूष हजेला, शहर संभाग उत्तर तथा तीन सहायक यंत्री श्री हिमांशु शर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर, श्री शैलेन्द्र पटले एवं श्री नितिन यादव, उच्चदाब संभाग का स्पष्टीकरण चाहा गया। साथ ही, सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी ट्रांसफार्मर एवं लाइनों का संधारण सही ढंग से कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े एवं उपभोक्ताओं को सतत निर्बाध बिजली मिल सके।