Home खेल-जगत रवि शास्त्री को महंगा पड़ा महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाना

रवि शास्त्री को महंगा पड़ा महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाना

331

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से अपना पहला मैच खेलना है. इस मैच से एक दिन पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को अपने एक फोटो के कारण ट्रोल होना पड़ा. शास्त्री को ट्रोल करने वालों में भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के लोग शामिल रहे. खुद को पाकिस्तानी प्रशंसक मानने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेनिस फ्रीडमैन ने रवि शस्त्री को दो महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाने के लिए ट्रोल किया. फ्रीमन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के मैच से एक दिन पहले शास्त्री की एक फोटो पोस्ट की. रवि शास्त्री इसमें दो महिलाओं के साथ खड़े हैं. फोटो में एक और आदमी है. ट्विटर पर फ्रीडमैन ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि भारत की विश्व कप की तैयारी सही से हो रही है रवि शास्त्री के इस फोटो पर एक भारतीय प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘फाइन लेग पर फील्डिंग.’ एक अन्य ने लिखा, ‘हम फील्ड और फील्ड के बाहर भी खेल रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वे इंग्लैंड में एक गोरी से घुलने-मिलने को लेकर कितने चिंतित हैं.’ पाकिस्तान के एक प्रशंसक ने लिखा, ‘लड़कियो, अगर तुम्हें पता नहीं कि रवि शास्त्री कौन है तो एक फिर अजहर देखिए.’