नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच हो तनाव तो होगा ही. फिलहाल दोनों टीमों के बीच क्रिकेट संबंध टूटे हुए हैं और दोनों देशों के बीच 2008 से कोई भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों देशों की टीमें मैच खेलती हैं. इसी लिए आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून को दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर बुखार तेजी से बढ़ने लगा है. जबकि मैच होने में अभी नौ दिन बाकी है. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी विकेट मिलने के बाद अलग तरह का जश्न मानना चाहते थे. उनकी इस ख्वाहिश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नकार दिया है. विश्व कप में अलग टशन रहता है भारत-पाक मुकाबलों का पाकिस्तान की टीम आीसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया से कभी कोई मैच नहीं जीत सकी है. हालांकि दो साल पहले ही 2017 में हुए चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम ने भारत को मात दी थी, लेकिन उस टूर्नामेंट में भी ग्रुप मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की थी. इस मैच में भारत ने 124 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन पाकिस्तान ने इसका बदला फाइनल में ले लिया और भारत को 180 रन से हरा दिया था.