Home मध्य-प्रदेश निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की प्रथम...

निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की प्रथम डोज

246
सोमवार को 7.33 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान में निर्धारित लक्ष्य 5 करोड़ 53 लाख 34 हजार 748 के विरुद्ध 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 19 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। अब तक 2 करोड़ 74 लाख 73 हजार 606 लोग वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा चुके हैं। सोमवार 2 अगस्त को 7 लाख 33 हजार 137 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में कुल टीकाकरण की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 36 हजार हजार 565 हो गई है।

2 अगस्त का जिलेवार वैक्सीनेशन

प्रदेश में आज हुए टीकाकरण में आगर-मालवा जिले में 8905, अलीराजपुर में 5027, अनूपपुर में 8732, अशोकनगर में 5152, बालाघाट में 17498, बड़वानी में 9824, बैतूल में 25727, भिण्ड में 15712, भोपाल में 14153, बुरहानपुर में 10243, छतरपुर में 19229, छिंदवाड़ा में 29668, दमोह में 13342, दतिया में 5477, देवास में 19002, धार में 24356, डिण्डौरी में 5236, गुना में 10976, ग्वालियर में 14555, हरदा में 16200, होशंगाबाद में 19548, इंदौर में 26755, जबलपुर में 25583, झाबुआ में 12598, कटनी में 13598, खण्डवा में 20542, खरगोन में 20579, मण्डला में 8893, मंदसौर में 16126, मुरैना में 23334, नरसिंहपुर में 13210, नीमच में 10353, पन्ना में 9672, रायसेन में 14255, राजगढ़ में 16093, रतलाम में 20882, रीवा में 16636, सागर में 25607, सतना में 16486, सीहोर में 13813, सिवनी में 16365, शहडोल में 2534, शाजापुर में 13807, श्योपुर में 288, शिवपुरी में 6735, सीधी में 10333, सिंगरौली में 9129, टीकमगढ़ में 13405, उज्जैन में 20751, उमरिया में 3984 और विदिशा में 12229 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई।