Home खेल-जगत मैथ्यू हेडन के ट्रोल पर युवराज का पलटवार; 5 पर मत इतराओ,...

मैथ्यू हेडन के ट्रोल पर युवराज का पलटवार; 5 पर मत इतराओ, हमारे 2 ही काफी

346

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करीब आने के साथ ही इसके खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों के बीच तकरार शुरू हो गई है. इस बार इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने की है. उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ट्विटर पर टैग कर चैलेंज किया है. युवराज सिंह भी भला क्यों पीछे रहते. उन्होंने भी मैथ्यू हेडन को तगड़ा जवाब दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार (9 जून) को आमने-सामने होंगी. मैथ्यू हेडन ने युवराज सिंह को टैग कर स्टार स्पोर्ट्स का एक प्रोमो शेयर किया है. स्टार स्पोर्ट्स आईसीसी विश्व कप का लाइव प्रसारण कर रहा है. उसने इस प्रोमो में दिखाया गया है कि भारत का एक समर्थन दो कप लेकर खुशी-खुशी नाच रहा है. पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के समर्थक उसे ऐसा करते मायूसी के साथ देख रहे हैं.