राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शनिवार को अल्पप्रवास पर विदिशा पहुँचे। यहाँ उन्होंने उदयगिरी की गुफाओं का भ्रमण किया और प्राचीन गुफाओं की जानकारियाँ प्राप्त की। राज्यपाल श्री पटेल ने विजिटर रजिस्टर पर अंकित किया कि.. “उदयगिरी की गुफाएँ इतिहास को वर्णित कर साक्ष्य प्रमाण दे रही हैं, जो अदभुत है।
राज्यपाल श्री पटेल ने उदयगिरी की गुफा सनकणिका, बराह, शिवसांई विष्णु, अमृत गुफा, निर्माण गुफा तथा तवा गुफा का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
रहवासियों से किया संवाद
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उदयगिरी के प्रवास के दौरान ग्राम सुनपुरा के रहवासियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने युवाओं से पढाई-लिखाई और रोजगार संबंधी जानकारी ली। राज्यपाल ने श्रीमती मोहरबाई यादव से ग्राम की आबादी, विकास कार्यो तथा बच्चों की शिक्षा के प्रबंधों के संबंध में चर्चा की