नई दिल्ली : उत्तर और मध्य भारत के लोगों को अभी अगले हफ्ते भी गर्मी से निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भीषण लू चलेगी. साथ ही इससे गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. सफदरजंग वेधशाला में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो कि इस मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान है. आर्द्रता का स्तर 56 फीसदी दर्ज किया गया.