Home मध्य-प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने 37 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को दिया...

मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने 37 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को दिया 1500 करोड़ सब्सिडी का लाभ

268

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 29 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग औसतन 120 करोड़ रूपये मासिक एवं 1500 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना में 29 लाख घरेलू उपभोक्ता औसत रूप से प्रतिमाह लाभान्वित होते हैं। इसी प्रकार 8 लाख 99 हजार कृषि उपभोक्ताओं को 5000 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जाती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के एक हेक्टेयर भूमि एवं 5 हार्स पावर तक के पंप वाले 1 लाख 25 हजार किसानों को लगभग 625 करोड़ की वार्षिक सब्सिडी निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना में दी जा रही है।