Home मध्य-प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान से सांसद श्री पाटिल और पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस...

मुख्यमंत्री श्री चौहान से सांसद श्री पाटिल और पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने भेंट की

269

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज खण्डवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने भेंट कर बुरहानपुर क्षेत्र में हुई केले की फसल की आंशिक हानि पर किसानों को राहत देने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रभावित कृषकों को राहत राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट के समय किसानों के साथ सरकार खड़ी है।

पशुओं को रोगों से बचाने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा लंपी रोग संक्रमण की रोकथाम और उपचार संबंधी दायित्व वहन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार और राज्य शासन द्वारा अपनी पहल से समय रहते इस संबंध में जिलों को निर्देश भेजे गए। प्रदेश में अफ्रीकन फीवर और लंपी वायरस के नियंत्रण के लिए वीडियो कॉन्फेंस द्वारा भी जिलों को निर्देश दिए गए। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। मैदानी अमले को सक्रिय और सजग किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सांसद श्री पाटिल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर रोग के लक्षण की सूचना मिलते ही पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए प्रयास किए गए। उन्होंने जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए संचालित प्रयासों की भी जानकारी दी। खण्डवा जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान संचालित कर मवेशियों को टीका लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।