Home व्यापार-जगत गो अहेड, आप कितनी जल्दी उद्योग लगा सकते हैं – मुख्यमंत्री श्री...

गो अहेड, आप कितनी जल्दी उद्योग लगा सकते हैं – मुख्यमंत्री श्री चौहान

118

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ की वन-टू-वन चर्चा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गल्फ ल्यूब्स और कुवैत बेस्ड एनबीटीसी कम्पनी की मलेशिया बेस्ड सेंट्रल इंडिया फर्टिलाइजर्स एण्ड रिफायनरी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जे.वी.वी. सत्यनारायण से प्रदेश में निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की। कम्पनी द्वारा कुवैत बेस्ड फर्टिलाइजर प्लांट के रिलोकेशन और 10 मीट्रिक टन उत्पादन की क्रूड ऑइल रिफायनरी मध्यप्रदेश में लगाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘‘गो अहेड’’ कहते हुए कहा कि प्रदेश में भूमि, गैस पाइप लाइन, पर्याप्त विद्युत, जल, रेल और बेहतर रोड नेटवर्क उपलब्ध है। आप राज्य शासन की टीम के साथ रोडमैप बनाये और बताये कि कितनी जल्दी इकाई लगाने का काम आरंभ कर रहे हैं। कंपनी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कम्पनी फर्टिलाइजर काम्प्लेक्स में 6000 करोड़ और रिफायनरी काम्प्लेक्स में 15 से 20 हजार करोड़ रूपए का निवेश करेगी। इससे 2500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लुलु ग्रुप इंटरनेशनल, डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड, एमईटीएल ग्रुप और स्टारलेट ग्लोबल के प्रतिनिधियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों और उद्योगपतियों को राज्य शासन की तरफ से हरसंभव सहयोग और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से अमीरात की बहुराष्ट्रीय कम्पनी लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमेन और एम.डी श्री युसुफ अली मौस्लेम अब्दुल कादर तथा संचालक श्री अनंथ एवी ने प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण केन्द्र, एग्री प्रोक्योरमेंट सेंटर में निवेश तथा इंदौर में मॉल स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। लुलु ग्रुप 22 देश में 232 स्टोर संचालित कर रहा है। भारत में भी इस ग्रुप के 5 मॉल है। ग्रुप राज्य में होटल, हायपर मार्केट और कन्वेंशन सेंटर में निवेश का भी इच्छुक है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध संचालक श्री पीयूष गुप्ता ने प्रदेश में परिसम्पत्ति प्रबंधन और बीपीओ स्थापित करने, अधो-संरचना निर्माण परियोजनाओं तथा खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों को वित्तीय समर्थन उपलब्ध कराने और कार्बन क्रेडिट के संबंध में गतिविधियाँ संचालित करने संबंधी चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। श्री गुप्ता ने इंदौर की स्वच्छता और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन की भी प्रशंसा की। भारत में डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड इस समूह द्वारा ही संचालित किया जा रहा है।

तंजानिया का एमईटीएल ग्रुप भारत-अफ्रीका अक्रास कंट्री टूरिज्म के क्षेत्र में मध्यप्रदेश से गतिविधियाँ संचालित करने का इच्छुक है। साथ ही यह समूह आर्गेनिक फार्मिंग, इलेक्ट्रिकल व्हीकल निर्माण तथा कृषि के क्षेत्र में निवेश का इच्छुक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री इंद्रभुवन सिंह तथा प्रतिनिधि श्री विवेक राखेचा ने भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से अमेरिका के स्टारलिट ग्लोबल के श्री जितेन्द्र मुछाल, श्री जुगल कालानी और श्री अमित भंडारी ने भी भेंट की और प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह और राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह इस दौरान उपस्थित थे।