Home Uncategorized पाक को चीन की नसीहत, द्विपक्षीय मतभेदों को विवाद का कारण मत...

पाक को चीन की नसीहत, द्विपक्षीय मतभेदों को विवाद का कारण मत बनाओ

290

बीजिंग भारत और चीन ने खेल, संस्कृति तथा पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में सोमवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को बीजिंग पहुंचे। डॉ जयशंकर की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और आज उनकी मौजूदगी में चारों समझौतों तथा समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते में द्विपक्षीय मामले, 2020 में सहयोग पर चीन के विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश मंत्रालय के बीच ‘प्रोटोकॉलÓ को लागू करने की कार्य योजना शामिल है। इस पर डॉ जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हस्ताक्षर किए।

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोई भी द्विपक्षीय मतभेद विवाद का कारण नहीं बनना चाहिए। चीन ने कहा कि भारत और पाक के बीच जारी तनाव पर उसकी पैनी नजर है। इसके साथ ही चीन ने भारत से इस मसले पर सकारात्मक प्रयास करने की भी उम्मीद जताई है। चीन का यह बयान एक तरह से पाक के लिए झटके की तरह है। कश्मीर मसले को लेकर हाल ही में पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन दौरे पर गए थे।