Home Uncategorized केंद्रीय मंत्री के वाहन को जांच किए बिना जाने देने पर उप...

केंद्रीय मंत्री के वाहन को जांच किए बिना जाने देने पर उप निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

258

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के वाहन को बिना जांच जाने देने पर पटना के आयुक्त आनंद किशोर के आदेश पर एक उप निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को रविवार को निलंबित कर दिया गया।यातायात पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के साथ किशोर आज बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम के समीप नये मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के तहत सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की काले शीशे लगी कार चला रहे उनके बेटे अर्जित चौबे वहां पहुंचे।गाड़ी में परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को जांच के लिये रोका लेकिन कुछ समय तक कोई भी पुलिसकर्मी वहां जांच के लिये नहीं पहुंचा। इसके बाद अर्जित बिना जांच कराए ही गाड़ी को लेकर रवाना हो गया।आयुक्त ने जुर्माने की राशि वसूलने में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक देवपाल पासवान और आरक्षी दिलीप चंद्र सिंह एवं पप्पू कुमार को निलंबित किए जाने का निर्देश यातायात पुलिस अधीक्षक को दिया।