Home मध्य-प्रदेश सभी गाँव को मिलेगा नल-जल योजना का लाभ : राज्य मंत्री (स्वतंत्र...

सभी गाँव को मिलेगा नल-जल योजना का लाभ : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कुशवाह

80

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि सभी गाँवों में नल-जल योजना से घरों में पानी पहुँचाया जाएगा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह सोमवार को ग्वालियर जिले में विकास यात्रा में जन-संवाद कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रयास है कि हर घर में नल से जल पहुँचाया जाए। इस योजना से कोई भी गाँव वंचित नहीं रहना चाहिए।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विकास यात्रा में ग्राम भेलाकलाँ में 61 लाख रूपए, ग्राम भेला खुर्द में एक करोड़ 19 लाख रूपए और ग्राम स्वायरी में 81 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने विकास यात्रा में योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किए।

यात्रा में मुरार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दिलराज किरार सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।