Home मध्य-प्रदेश सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य तेज गति से हो : जनजातीय...

सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य तेज गति से हो : जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह

73

एमपी-सरस के संचालक मंडल की बैठक हुई

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि जनजातीय कार्य विभाग के अधीन निर्मित हो रहे सभी सीएम राईज स्कूलों का कार्य तेज गति से किया जाये। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे जिलेवार सीएम राईज स्कूल निर्माण कार्यों की समीक्षा भी करेंगी। साथ ही संबंधित निर्माण एजेन्सी के साथ बैठक भी ली जायेगी।

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मंत्रालय में मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेसीडेंसियल एकेडमिक सोसायटी (एमपीसरस) के संचालक मंडल की बैठक में यह निर्देश दिये। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त श्री संजीव सिंह, अपर आयुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी एवं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री एस. धनराजू आदि उपस्थित रहे।

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि गेस्ट फेकल्टी का मानदेय ऐसा हो कि वे प्रोत्साहित होकर अध्यापन कार्य करें। बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रदाय किये जाने वाली सुविधाएँ जवाहर नवोदय विद्यालय के समान किये जाने, ईएमआरएस में रिक्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर प्रतिनियुक्ति, अतिथि/आउट-सोर्स पर लिये जाने, ईएमआरएस में बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग के लिए डिजि-एफ.एम.एस. पोर्टल व्यवस्था आगामी सत्र से लागू किए जाने तथा ईएमआरएस, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए शैक्षणिक/वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कुल राशि 375 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्य-योजना/बजट की स्वीकृति प्रदान की गई।