Home मध्य-प्रदेश भेल क्षेत्र स्थित निजी कॉलोनियों में बिजली देने बनाये योजना-ऊर्जा मंत्री

भेल क्षेत्र स्थित निजी कॉलोनियों में बिजली देने बनाये योजना-ऊर्जा मंत्री

110

बीएचएल (भेल) क्षेत्र में स्थित ‍आवासीय कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भेल और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मिल कर रास्ता निकालें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिये।

श्री तोमर ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी इस क्षेत्र बिजली की अधो-संरचना में होने वाले व्यय की कार्य-योजना और प्राक्कलन बनायें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चर्चा करने के लिए 15 दिन बाद फिर बैठक की जायेगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि भेल क्षेत्र में जो रहवासी वर्षों से रह रहे हैं, उन्हें जमीन के पट्टे देने की कार्यवाही की जायेगी। इस क्षेत्र में लगभग 5500 झुग्गियाँ हैं। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि रहवासियों की समस्या के मद्देनजर शीघ्र हल निकलना चाहिए। श्रीमती गौर ने कहा कि यहाँ की बिजली कटौती जल्द बंद की जाए।

एम.डी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि भेल क्षेत्र की जमीन का राजस्व भूमि में परिवर्तित होने पर यहाँ बिजली अधो-संरचाना का निर्माण और विद्युत प्रदाय किया जा सकेगा। सचिव ऊर्जा श्री एम.आर. रघुराजन, भेल के कार्यपालक निदेशक श्री विनय निगम, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।