Home धर्म-एवं-ज्योतिष बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शर्मा भोपाल में 14 से 17 सितम्बर...

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शर्मा भोपाल में 14 से 17 सितम्बर को सुनाएंगे हनुमंत कथा

113

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने की तैयारियों की समीक्षा

विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 14 सितंबर से 17 सितंबर तक भोपाल में हनुमंत कथा सुनाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग रविवार को शहर के प्रबुद्ध जनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा लहराने वाले मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा के श्रवण का सौभाग्य भोपालवासियों को मिलने जा रहा है।  उन्होंने कहा कि यह किसी एक संस्था का आयोजन नहीं है बल्कि सभी भोपालवासियों का आयोजन है। इसमें प्रत्येक भोपालवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके इसके लिये भोपाल के विभिन्न समाजजनों की बैठक 3 सितम्बर रविवार को सायं 7 बजे लिंक रोड -1 स्थित गुजराती समाज भवन में आहूत की गई है।

14 सितंबर को होगी शोभायात्रा

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 14 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे। उनके स्वागत में अन्ना नगर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा भोपाल के  विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी। यह यात्रा 3 बजे प्रारंभ होगी।

15 से 17 सितंबर को होगी श्री हनुमंत कथा

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि 15 से 17 सितंबर तक शाम 4 बजे नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे कथा स्थल पर पंडित श्री शास्त्री भोपालवासियों को श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। इस आयोजन में करीब 6 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

16 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर उनके श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता रहती है। इसमें भाग लेने के लिए पुरुष और महिलाओं के अलावा बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। दिनांक 16 अगस्त को कथा स्थल पीपुल्स मॉल के पीछे दोपहर 11 बजे दिव्य दरबार लगेगा। जहां पंडित श्री शास्त्री श्रद्धालुओं की अर्जी सुनेंगे।

 नरेला रक्षाबंधन उत्सव के दूसरे दिन 21 हजार 456 बहनों ने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को बांधी राखी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग शनिवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 78 एवं 59 में आयोजित नरेला रक्षाबंधन उत्सव में पहुँचे। विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन उत्सव के दूसरे दिन लगभग 21 हज़ार 456 बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में बहनें उपस्थित रहें।

यह राजनीतिक नहीं नरेला परिवार का उत्सव

मंत्री श्री सारंग ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि हर वर्ष नरेला विधानसभा में 1 लाख से अधिक संख्या में बहनें उन्हें रक्षा-सूत्र बांधकर स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि नरेला रक्षाबंधन महोत्सव राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह नरेला परिवार की लाखों बहनों के अटूट विश्वास का बंधन है। बहनों का यह स्नेह ही उन्हें जनसेवा के लिये शक्ति प्रदान करता है। यही नरेला विधानसभा को ‘नरेला परिवार’ बनाता है।

मंत्री श्री सारंग ने बहनों के लिये गाया गीत

स्वागत के अवसर पर क्षेत्र की बालिकाओं ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप में तैयार होकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। यहां हज़ारों की संख्या में पहुंची बहनों के लिये मंत्री श्री सारंग ने भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर आधारित गीत ‘1 हज़ारों में मेरी बहना है’ गाया। इस अवसर पर श्री सारंग के सरल व सहज स्वभाव को देखकर बहनें भावविभोर हो गई।

बहनों ने भेंट किया कमल का पुष्प

रक्षाबंधन उत्सव के दूसरे दिन नरेला विधानसभा के वार्ड 78 एवं 59 में आयोजित समारोह में हज़ारों की संख्या में बहनों ने मंत्री श्री सारंग के दोनों हाथों में रक्षा-सूत्र बांधा। मंत्री श्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता और कैलेंडर भेंट किया। समारोह में बहनों के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

10 सितंबर तक चलेगा रक्षाबंधन महोत्सव

नरेला विधानसभा का सबसे भव्य रक्षाबंधन उत्सव 10 सितंबर तक चलेगा।  पिछले वर्ष इस महोत्सव में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करते हुए मंत्री श्री सारंग ने 1 लाख 20 हज़ार से अधिक बहनों से राखी बंधवाई थी। वहीं महोत्सव के प्रति बहनों के उत्साह को देखते हुए इसबार 1.50 लाख बहनों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

रविवार को यहां होगा रक्षाबंधन उत्सव

रविवार 3 सितंबर को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 36 हबीबिया स्कूल एवं वार्ड 79 करोंद चौराहे पर रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया है। यहां भी हज़ारों की संख्या में बहनें भैया विश्वास को रक्षासूत्र बांधने पहुंचेंगी।