जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा सृजन व निर्माण के देवता हैं। उन्हीं की कृपा से विश्वकर्मा समाज के लोग सृजन व विकास का काम पूरी तन्मयता से करते हैं। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों का ईमानदारी व दृढ़ निश्चय के साथ किए गए सृजन के विरासत के कार्य के लिए अभिनंदन किया। श्री शुक्ल ने रीवा के बाबा घाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का पूजा-अर्चना की।
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा ही बेहतर कार्य करने का संबल प्रदान करती है। अहंकार को त्याग कर भगवान के शरणागत हो जाने से सभी चाहे गए कार्यों में सफलता मिलती है। रीवा के विकास में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अपने हुनर का उपयोग कर कार्य किए हैं। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर से राजघाट तक रिवर फ्रंट का कार्य तेजी से चल रहा है। बाबा घाट के पास मिलने वाले नाले में दो करोड़ रुपए की लागत से 200 केएलडी क्षमता का सीवरेज प्लांट लगाया जाएगा। इसी प्रकार सिटी कोतवाली थाने के पास 400 केएलडी का सीवरेज प्लांट स्थापित होगा ताकि बीहर नदी में स्वच्छ पानी आए। मंत्री श्री शुक्ल ने इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।।