धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था | कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है, इतना ही नहीं मान्यता के अनुसार भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु का ही अंश माना जाता है. शायद यही वजह है कि धनतेरस के दिन विधि-विधान पूर्वक भगवान धन्वंतरि की पूजा आराधना की जाती है ,इस दिन माता लक्ष्मी कुबेर और गणेश जी की पूजा आराधना का भी विधान है. मान्यता है कि ऐसा करने से देवता प्रसन्न होते हैं. घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाना बहुत शुभ माना जाता है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
धनतेरस पर बर्तन क्यों खरीदना चाहिए?
धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदने का विधान है. मान्यता के अनुसार भगवान धन्वंतरि जन्म के दौरान एक अमृत कलश लिए हुए थे. इसी वजह से इस दिन बर्तन खरीदना बेहद खास माना जाता है. अगर जातक धनतेरस के दिन कलश खरीदने हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है.
धनतेरस के दिन घर लाएं ये चीजें
धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि हर कोई सोना खरीदने में सक्षम नहीं होता है. तो इस दिन पीतल की कोई चीज खरीदें. धनतेरस के दिन पीतल का बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
- धनतेरस के दिन चांदी का एक सिक्का खरीदकर घर लाएं. इस दिन चांदी का सिक्का घर लाना बहुत शुभ होता है. कोशिश करें कि ऐसा सिक्का खरीदें जिस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश बने हों. दिवाली की पूजा में इस सिक्के की भी पूजा करें.
- धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी अच्छा माना जाता है. शास्त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
- धनतेरस के दिन घर में अक्षत जरूर लाना चाहिए. अक्षत यानी चावल को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस दिन घर में चावल लाने से घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की वृद्धि भी होती है.
- धनतेरस के दिन घर में 11 गोमेद चक्र खरीदकर लाएं. दिवाली के दिन इन गोमेद चक्र की पूजा करें और इसके बाद इन्हें एक पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि यह काम करने से घर में संपन्नता आती है और घर के लोग निरोगी रहते हैं.
- श्रीयंत्र मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है. धनतेरस के दिन श्रीयंत्र को घर में लाएं और इसकी दीपावली के दिन पूजा करें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है.
- धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन धनिया के बीज घर लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें और कुछ बीजों को घर के बगीचे में बो दें. इन से उगने वाली धनिया की पत्तियां घर में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती हैं.