Home Uncategorized जिले के विकास के लिए शासन से हरसंभव मदद मिलेगी – तरुण...

जिले के विकास के लिए शासन से हरसंभव मदद मिलेगी – तरुण भनोत

314

जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

the-government-will-help-in-every-way-for-the-development-of-the-district-tarun-bhanot

Syed Javed Ali
मण्डला – योजना भवन में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने की। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए शासन से हरसंभव मदद दी जाएगी। जिले के विकास के लिए विभिन्न विभाग रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करें। वित्त मंत्री श्री भनोत ने बैठक में पिछली जिला योजना समिति की बैठक के पालन प्रतिवेदन की विस्तार से जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि कितने ऐसे स्कूल हैं जो शिक्षक विहीन हैं ? प्रभारी मंत्री ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को अपनी कार्यशैली को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त को शिक्षक विहीन स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए की गई कार्यवाही का ब्यौरा मांगा। श्री भनोत ने इस संबंध में सभी जानकारी 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों की जानकारी बनाकर शासन को शीघ्र भेजने की बात भी कही।

the-government-will-help-in-every-way-for-the-development-of-the-district-tarun-bhanot

जिले की चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करेंगे –
प्रभारी मंत्री ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के दौरान जिला चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था को स्थाई रूप से सुधारने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिला योजना समिति के सदस्यों से मानव सेवा के लिए आयोजित इस केम्प में अधिक से अधिक लोगों को लाने तथा जानकारी पहुंचाने की अपील की। श्री भनोत ने कहा कि मंडला में आयोजित इस शिविर को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे सहयोग से मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने सभी को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने बैठक में शिविर के लिए शासन स्तर से मिली राशि एवं किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने शिविर में पहुंच रहे मरीजों को उपचार के पश्चात् मिलने वाले नए जीवन के बारे में जानकारी दी। डॉ. जटिया ने जिला चिकित्सालय में सोलह नए डॉक्टरों की शीघ्र पदस्थापना संबंधी जानकारी दी।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका के अधीन दुकानों के लिए जमीन के लीज से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यालय में स्थित सब्जीमण्डी के लिए नई जगह, छोटे व्यापारियों के लिए हॉकर्सजॉन, पार्किंग व्यवस्था आदि महत्वूपर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वित्त मंत्री ने बिंझिया तिराहे में सरदार पटैल की मूर्ति की स्थापना 26 जनवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान, बम्हनी-जहरमऊ मार्ग की मरम्मत, जरूरतमंदों को तत्काल बिजली कनेक्शन देने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर निर्देश दिए।

जिला योजना समिति की अगली बैठक नैनपुर में –
प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की आगामी बैठकों को मुख्यालय के अलावा अनुविभागों में भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी जिला योजना समिति की बैठक नैनपुर में आयोजित करने की बात कही। श्री भनोत ने नैनपुर के पश्चात् निवास तथा बिछिया में योजना समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर समिति की बैठक आयोजित करने से विकास के लिए स्थानीय स्तर पर भी सुझाव प्राप्त हो सकेंगे जिससे जिले के विकास को सकारात्मक बल मिलेगा।

हालोन परियोजना की हुई समीक्षा –
प्रभारी मंत्री श्री भनोत ने हालोन परियोजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारी से परियोजना के पूर्ण होने की अवधि मांगी। उन्होंने कहा कि परियोजना का निर्माण निर्धारित समयावधि के भीतर सुनिश्चित किया जाए। वित्त मंत्री ने परियोजना के तहत् मिलने वाले मुआवजे के प्रकरणों की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है उनकी विस्तृत जानकारी तैयार कर तत्काल भेजें।

हार्टिकल्चर की संभावनाओं का रोडमैप बनाऐं –
प्रभारी मंत्री ने हार्टिकल्चर विभाग के माध्यम से जिले में हार्टिकल्चर के विकास से संबंधित रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ड्रिप एरिगेशन के बारे में जानकारी मांगी। श्री भनोत ने कहा कि हार्टिकल्चर से किसानों की आय बढ़ाने जरूरी उपाय किए जाऐं। उन्होंने सहायक संचालक उद्यानिकी को जिले के वातावरण एवं क्षेत्रानुसार उद्यानिकी फसलों की विस्तृत सर्वे रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक नारायण पट्टा ने अंजनिया में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस की स्थिति को सुधारने, अंजनिया में धान खरीदी केन्द्र खोलने तथा बिछिया अनुविभाग के अंतर्गत दूरस्थ गांवों में बिजली कनेक्शन देने संबंधी विषय रखे। विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले ने सिंचाई एवं अन्य परियोजनाओं के कारण भू-अर्जन तथा जमीन विक्रय के लिए उचित कीमत निर्धारण करने संबंधी मांग रखी। उन्होंने जिले के विकास संबंधी बैठक प्रति 2 माह में आयोजित करने का सुझाव दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने बैठक में राज्य वित्त आयोग के प्रावधान अनुसार राशि जारी करने, स्वीकृत कार्यों को पूरा करने, शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण तथा डायवर्सन के मुद्दे रखे। प्रभारी मंत्री ने स्वीकृत कार्यों के लिए शासन स्तर से नियमानुसार राशि जारी करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, विधायक बिछिया नारायण पट्टा, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, समाजसेवी संजय परिहार सहित जिला योजना समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।