Home धर्म-एवं-ज्योतिष मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये 5 काम, साल 2024 में मिलेगी...

मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये 5 काम, साल 2024 में मिलेगी बरकत ही बरकत

71

शास्त्रों के अनुसार, अगर आप भी मनचाही मुराद पाना चाहते हैं तो साल 2023 की आखिरी एकादशी पर ये 5 उपाय जरूर करें.

साल 2023 की आखिरी  एकादशी  यानि कि मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी. इस एकादशी को मोह का नाश और मोक्ष प्रदान करने वाली मानी जाती है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा की जाती है साथ ही इस दिन व्रत भी रखा जाता है. इसके अलावा इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी की भी उपासना की जाती है. मान्यता है कि इनकी उपासना करने से जातक के सभी कष्ट मिट जाते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है. वहीं इस दिन कुछ विशेष उपाय करना भी काफी लाभदायक माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी पर इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. तो चलिए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में. 

मोक्षदा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय

1. मोक्षदा एकादशी पर शाम के समय तुलसी की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं. तुलसी की पूजा के दौरान ‘ॐ नमोः नारायणाय नमः’ मंत्र का भी जाप करते रहें. उसके बाद आखिरी में तुलसी के पौधे की 11 या 21 बार परिक्रमा करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं इसके साथ ही संतान सुख भी प्राप्त होता है. 

2. मोक्षदा एकादशी के दिन पीपल के 11 पत्तों की एक माला बनाकर किसी शनि मंदिर में जाकर अर्पिक कर दें.  इस दौरान ‘शं ऊँ शं नमः’ मंत्र का जाप करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी काम में सफलता मिलती है. 

3. मोक्षदा एकादशी के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. ऐसा करने से  पितर का आशीर्वाद मिलता है साथ ही इससे पितर प्रसन्न भी होंगे. 

4. मोक्षदा एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को श्रद्धानुसार दान करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही इस दिन भजन-कीर्तन भी करना चाहिए. 

5. मोक्षदा एकादशी के दिन अगर आप घर में तुलसी का पौधा लाकर लगाएंगे तो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और कभी भी आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.