Home Uncategorized 19 मिनट में एयरपोर्ट से फोर्टिस पहुंचा धड़कता हुआ दिल |

19 मिनट में एयरपोर्ट से फोर्टिस पहुंचा धड़कता हुआ दिल |

271

नई दिल्ली
एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर की मदद से ह्यूमन ऑर्गन समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से एक धड़कते हुए दिल को ओखला के फोर्टिस हॉस्पिटल तक मात्र 19.5 (साढ़े 19) मिनट में पहुंचाया गया। इस दौरान राजधानी की पुलिस ने अपनी पूरी मुस्तैदी के साथ इस ग्रीन कॉरिडोर (सिग्नल फ्री) की व्यवस्था उपलब्ध कराई।

आज तड़के यह हर्ट आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से दिल्ली लाया गया था। पुलिस के शानदार सहयोग की बदौलत ऐंबुलेंस ने 22.5 किलोमीटर की यह दूरी 20 मिनट से भी कम समय में पूरी कर ली। पुलिस ने इस नेक काम के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सर्विस दी है।

हालांकि जिस मरीज के लिए यह दिल यहां तक लाया गया है अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन फोर्टिस अस्पताल प्रशासन जल्दी ही इसकी जानकारी देगा। ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पहले भी कई मरीजों को नई जिंदगी मिली है।