Home Uncategorized दूसरे चरण के 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 1.10 करोड़ से अधिक...

दूसरे चरण के 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 1.10 करोड़ से अधिक मतदाता पर्ची वितरित

48

  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि जिन 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है, वहाँ मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा चुकी हैं। मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड भी है।

दूसरे चरण में छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा। यहाँ पर कुल एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता हैं। इनमें से एक करोड़ 10 लाख 39 हजार 752 मतदाताओं को क्यू आर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा चुकी है।

श्री राजन ने बताया कि प्रदेश के सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, लोकेशन, राज्य औरजिले का वोटर हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।