Home मध्य-प्रदेश अग्रवाल डिडवाना पंचायत के राम दरबार मंदिर में छप्पन भोग श्रृंगार दर्शन 

अग्रवाल डिडवाना पंचायत के राम दरबार मंदिर में छप्पन भोग श्रृंगार दर्शन 

788

इन्दौर । अग्रवाल डिडवाना पंचायत ट्रस्ट इतवारिया बाजार का अन्नकूट महोत्सव आज सांय श्रीराम मंदिर इतवारिया बाजार पर छप्पन भोग दर्शन एवं महाआरती के साथ मनाया गया। ट्रस्ट के प्रमुख दिनेश मित्तल ने बताया कि संध्या को महाआरती के बाद स्कीम 71 रिंगरोड स्थित वीर-वीरेंद्र गार्डन पर छप्पन भोग दर्शन एवं अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सुभाष गोयल, शिव गर्ग, चंद्रप्रकाश गर्ग, घनश्याम चौधरी, शिव जिंदल, पुरूषोत्तम गर्ग सहित बड़ी संख्या मंे समाजबंधुओं एवं स्नेहीजनों ने शामिल होकर समाज में सुख-शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना की।