मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में 600.84 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित (G+2) ब्लॉक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री गोलू शुक्ला, पद्मश्री जनक पलटा, प्राचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दंत चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. संध्या जैन, डॉ. विलास नेवासकर, डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. योजना आतरम, डॉ. दिव्य मेनन, महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दंत चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित (G+2) ब्लॉक का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू.इंदौर के माध्यक से पूर्ण किया गया है। नवीन ब्लॉकों के निर्माण कार्य होने से महाविद्यालय में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में भारतीय दंत परिषद नई दिल्ली द्वारा निरीक्षण उपरांत दर्शायी गई स्पेस की कमी की पूर्ति पूर्ण हो सकेगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में ओ.पी.जी. मशीन एवं 75 डेंटल चेयर यूनिट मध्य प्रदेश पब्लिक हैल्थ कारपोरेशन के माध्यम से स्थापित की जा रही है। उपरोक्त मशीनरी /उपकरणों की स्थापना का लाभ स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं बाह्य रोगी विभाग में आने वाले दंत रोगियों को होगा।