Home Uncategorized कोयंबतूर के निवेशकों का दल भोपाल आया

कोयंबतूर के निवेशकों का दल भोपाल आया

33

मंत्री श्री काश्यप से निवेशकों ने की भेंट

सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन कुमार काश्यप से मंत्रालय में आज कोयम्बतूर से आए निवेशकों ने भेंट की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत माह कोयम्बतूर में निवेशक रोड शो कर मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।

मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने कोयंबटूर से आए निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एमएसएमई विभाग के अधिकारियों के साथ इन निवेशकों की बैठक कराई और निर्देश दिए कि निवेशकों को राज्य शासन की उद्योग मित्र नीतियों से अवगत कराएं।