Home Uncategorized उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वागत

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वागत

15

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पुराने हवाई अड्डे पर उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के आगमन पर उनकी अगवानी की। उन्होंने उप राष्ट्रपति को अंगवस्त्रम् ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भी उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं युवक कल्याण तथा सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद खजुराहो श्री वी.डी. शर्मा, महापौर नगर निगम भोपाल श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।